Mere baba kahan ho - Gohar Jarchavi Lyrics
MERE BABA KAHA HO LYRICS IN HINDI : - मेरे बाबा कहाँ हो हिन्दी सॉन्ग गाने को लिखा है गोहार जरचवी ने ओर रिलीज हुआ है Shahbaz Ali Official चैनल पर |

ADS BY GOOGLE
| Written by | Gohar Jarchavi | 
मेरे बाबा कहाँ हो लीरिक्स
बाबा बाबा बाबा  ..  x 2 
सकीना  का है नोहा 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
कहाँ ढूँढूँ  में बाबा    x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
लहू बेहता  है बाबा  जान कहीं  पर ,
कहीं लाशें  पड़ी हैं खून में तर  
कहाँ  जाएँ  सकीना , मेरे बाबा कहाँ हो 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
न तुम आए तो में रोऊँगी  बाबा , 
में किसके पास  फिट सोऊँगी  बाबा ,
घर  आ जाओ  खुदरा ,
मेरे बाबा कहाँ  हो 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
जरा देखो  तो बाबा जान आकार ,
कयामत खेज  है  एक मंज़र  ,
हुआ दुश्वार जीना  , मेरे  बाबा कहाँ हो ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
तुम्हारे  बिन न जि पाऊँगी  बाबा ,
ये लगता है में मार जाऊँगी  बाबा ,
बचा  लो मुजे बाबा ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मुजे शीमर  ए सितमगर ने सताया ,
मेरी इमदाद   को कोई न आया ,
बहुत  मैंने  पुकारा ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
तुमारे  पास  में आऊँ  तो कैसे ,
 चाचा  के पास में जाऊँ तो कैसे ,
लेईनों का है पैहरा 
मेरे बाबा कहाँ हो ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
कयामत की घड़ी  ये कैसी आई ,
न  तुम हो और  न अममू  हैं  न भाई ,
खड़ी रोती हूँ तनहा ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
बहुत  वीरान  ये दशते  बाले है ,
मुजे  बाबा  बहुत  डर लग रहा है ,
गजब का है अंधेरा ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
सदा आई न रो  बाली सकीना ,
मेरे पास या मेरी प्यारी सकीना ,
ये कह कह  के  न तड़पा ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
अजब गौहार  कयामत  का समा था ,
तड़प कर रह गेया ग़ज़ी  का लाशा ,
पुकारी  जब सकीना ,   
 मेरे बाबा कहाँ हो ,
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
मेरे बाबा कहाँ हो ,     x 2 
1 Comments
lovely song
ReplyDelete